Fraud of MBG Card India Pvt Ltd

nidhipvora

New member
Seller Name
Abid Ali & Abhinav Dubey
Company Name
MBG Card India Pvt Ltd
Product Name
WhatsApp Api + 5 Done for You Service + 50 Automation Tools
Website Name
mbgcard.in
Customer Care Number
+91 9589200458
Loss Amount
41117
Ratings
1.00 star(s)
Opposite Party Address
1st floor, Madan Mahal Railway Station Rd,
in front of Bade Hanuman Temple,
beside Dr Sanjay nema hospital, Wright Town,
Jabalpur, Madhya Pradesh 482002
11 Nov 2025 (Webinar Registration)
मुझे Fb-Insta लगातार 1-२ महीने से एक Ads लगातार दीख रही थी । जो बताया गया था की, “Fb-Insta से Lead को WhatsApp पर कैसे लाया जाए और API के द्वारा 24x7 काम करता रहे ऐसा Automated System कैसे सेटअप किया जाए और अपने Business को कैसे Grow किया जाए ।” लगातार यह Ads दिखने की वजह से मैंने 11 Nov 2025 को 118 ₹ पे करके उसके वेबिनार में रजिस्टर किया । जिसका पेमेंट स्क्रीनशॉट एटेच कर रहा हूँ ।

Screenshot 2026-01-06 214236.png

12 Nov 2025 (Attend Webinar & 1 to 1 Call Book)
उस दिन Zoom पर एक लाइव वेबिनार था । जीसमें Abhinav Dubey नामक एक व्यक्तिने Business को 10x Growth करने का दावा करते हुए, अपनी कंपनी MBG Card की तरफ से एक सर्विस पॅकेज ऑफर किया । जिसमें “37k की प्राइज में वह 5 Done for You Services और 50+ Automation Tools प्रोवाइड करेंगे ।” एसा बताया । जीसके PPT के स्क्रीनशॉट नीचे दिए गए है ।
Screenshot 2026-01-22 112925.png
फीर, उन्होंने कहा यह Offer अभी के लिए है । अगर, आप Webinar के दौरान Payment करोगे तभी आपको यह offer मिलेगा । बाद में ईसका प्राईज 50k से 1 Lakh तक हो जायेगा । तो अभी Full Payment कर दो । अगर, माइंड में कोई Que है तो आप 999 ₹ का टोकन देकर ऑफर होल्ड पर रखलो । हमारी टीम आपसे Zoom पर 1 to 1 connect करके आपके Doubt Clear करेगी और आपको यह offer भी मील जायेगा । फीर, मैंने 12 Nov 2025 को 999 ₹ का पेमेंट करके Zoom कोल बूक करा । जीसका Screenshot नीचे दीया गया है ।

Screenshot 2026-01-06 222605.png

15 Nov 2025 (1 to 1 Meeting & 10K Refundable Deposite)
ईस दिन Abid नामके व्यक्ति ने एक Online Meeting करी और कुछ एग्रीमेंट्स और सर्विस की PDF & PPT WhatsApp पर शेर करते हुए बताया की, “सर, हमारी कंपनी India की नंबर 1 सर्विस प्रोवाइड करती है और हम प्रोपर एग्रीमेंट्स के साथ काम करते है ।” फीर, मैंने कहा, “आपका पॅकेज तो मुझे पसंद आया लेकीन हम Dec के पहले Week के बाद Join करेंगे । क्योंकि, हमारी ऑफिस का काम चल रहा है ।” तो उन्होंने कहा की, “सर, अगर आप कुछ टोकन एमाउंट अभी पे कर देते है तो आपको यह 37k का पॅकेज 30k में प्रोवाइड कर देंगे ।” मैंने पुछा, “with GST की without GST ?” बोले, “With GST लेकिन, 10k अभी पेमेंट करना होगा ।” मैंने कहाँ, “हमारा एकाउंटन्ट आज छुट्टी पर है तो कंपनी के एकाउंट से पेमेंट नहीं हो सकता ।” तो बोले, “आप पर्सनल एकाउंट से 10k का पेमेंट करदो । जब आपको सर्विस एक्टिवेट करवानी हो तब कंपनी के एकाउंट से 30k का पेमेंट कर देना । उसी वक्त आपको यह 10k आपके पर्सनल एकाउंट में रिफंड कर देंगे ।” फीर, मैंने उसको मेरे पर्सनल एकाउंट से 10k का पेमेंट करा और उसको स्क्रीनशॉट भेजा और उन्होंने “30k पेमेंट करने के बाद यह Refund करने है ।” एसा Reply भी दीया । जिसके कुछ स्क्रीनशॉट नीचे दिए हुए है ।

abid.png

5 Dec 2025 (30k Full Payment & Request for 10k Refund)
फीर, 20 दिन के बाद 5 Dec 2025 को मैंने Abid को कोल करता हूँ और कहता हूँ की, “अब सर्विस एक्टिवेट करवानी है तो कैसे करेंगे ?” तो वोह बताता है, “मैं आपको 30k का लिंक भेजता हूँ आप अपनी कंपनी के एकाउंट से पेमेंट करवा दो । जैसे ही आप पेमेंट करोगे आपके 10k आपको रिफंड कर देंगे ।” फीर, मैंने कंपनी एकाउंट से 30k का पेमेंट करवाता हूँ । लेकिन, मुझे 10k तुरंत रिफंड नहीं किए जाते और बोला जाता है शाम तक कर देंगे । फीर, शाम हो जाती है office time खत्म हो जाता है लेकिन रिफंड नहीं मीलता । फीर, मैं WhatsApp पर मैसेज करता हूँ की, “मुझे अभी तक रिफंड नहीं मीला ।” फीर, बोले कल कर देंगे । उसके बाद बोला गया 4 दिन बाद कर देंगे । फीर, बोला गया Next Monday को कर देंगे । लेकिन, रिफंड नहीं दीया गया और मैसेज का रिप्लाय देना और कोल उठाना बंध कर दीया गया । ना मुझे 10k का Refund मिला ना 30k का GST Invoice मिला और उपर से Agreements भी Sing नहीं कर रहे है । जिसके स्क्रीनशॉट नीचे दिए गए है ।

Screenshot 2026-01-06 233430.png
Screenshot 2026-01-22 120914.png

9-Dec-2025 to 20-DEC-2026 (Time Wasted & Mental Harassment by Abid)
अब abid ने कोल उठाना और msg का replay देना कम कर दीया । इसलिए, मैंने मुझे MBG Card की तरफ से जो प्राइवेट ग्रुप में Add किया गया था । जिसमें उसकी सर्विस टीम के 24 मेम्बर थे । उसमें मैंने मैसेज ड्रॉप करे और ग्रुप के अलग-अलग लोगों को कोल करके अपना प्रॉब्लम बताना शुरू किया । बहुत सारे नंबर पर कोल करने के बाद 62321704577 नंबर पर मेरी बात हुई । उन्होंने बताया ग्रुप के डिस्क्रिप्शन में एक लिंक है उस पर क्लिक करके Ticket Raise करो 24 घंटे में सोल्यूशन मील जायेगा । फीर, मैंने वह भी किया कोई Response या Solution नहीं मिला । फीर, मैं abid के नंबर पर बहुत सारे कोल करता हूँ वोह नहीं उठाता । ग्रुप के सभी मेम्बर के अलग-अलग नंबर पर बहुत सारे कोल करता हूँ कोई नहीं उठाता । Founder Department को भी mail करता हूँ । तब जाकर abid का msg में replay आता है और Naman नाम के एक व्यक्ति का नंबर सेंड करता है और बोलता है यह हमारे फायनान्स डिपार्टमेंट से है । आप उससे बात करलो वह रिफंड कर देंगे । जीसके स्क्रीनशॉट नीचे दिए गए है ।

Screenshot 2026-01-22 121745.png
Screenshot 2026-01-22 122300.png

20-Dec-2025 to 6-Jan-2026 (Time Wasted & Mental Harassment by Naman)
फीर, मैं Naman को कोल करता हूँ तो वह बोलता है “मैं core team से बात कर रहा हूँ और हमारा बिलिंग साइकल 29 Dec से 5 Jan के बीच होता है । तो ज्यादा से ज्यादा 5 Jan तक आपके पैसे रिफंड मील जायेगे ।“ इसका तो कोल रेकोर्डिंग भी है मेरे पास । मैंने कहाँ ठीक है फीर 5 Jan तक अपनी टीम से बोलकर सारे एग्रीमेंट्स और पेपरवर्क कंप्लीट करवालो । क्योंकि, आपकी टीमने 10k रिफंड करने में ऐसा घुमाया है की, “बिना एग्रीमेंट्स के मुझे काम नहीं करना । “ उन्होंने पहले तो मना करा और बोला एसा कुछ होता नहीं है । वेबसाईट पर सबकुछ है । फीर कहा, “मैं आपके Account Manager से कहूँगा आपसे बात करले ।” लेकिन, बाद में उसका कोई कोल नहीं आता । फीर, मैंने Service नंबर और Key Account Manager के नंबर पर 20-25 कोल करें । तब कीसी दुसरेने कोल उठाया और कहा Founder Department में mail करो 24 घंटे में सोल्यूशन मील जायेगा । फीर, mail भी करा उसका भी कोई Response या Solution नहीं मिला । जीसके स्क्रीनशॉट नीचे दिए गए है ।

Screenshot 2026-01-22 122831.png

5-Jan-2025 to 12-Jan-2026 (Time Wasted & Mental Harassment by MBG Team)
फीर, धीरे-धीरे 5 Jan भी बीत गई लेकिन रिफंड नहीं मिला और Naman ने भी कोल उठाना बंध कर दीया । मैंने उसको बहुत सारे कोल करें msg भी करा की, “मैं consumer court में case फाईल कर दूंगा ।” लेकिन, उसने मेसेज seen करना भी बंध कर दीया । जब बहुत सारे कोल करें तो उठाते नहीं है कोल काट देते है और बोलते है बाद में कोल बैक करूगा । लेकिन, बाद में कोई कोल बैक नहीं आता । सर्विस की बात करें तो कोई 20 कोल करो तब एक कोल उठाते है और केज्युअल बात करके छोड़ देते है । कोई Zoom मीटिंग नहीं होती और 20 दिन में पूरा सेटअप करके देने को बोला था लेकिन, कुछ सेटअप करके नहीं दीया । ईसप्रकार, ना तो सर्विस देते है ना रिफंड दे रहे है । काम का या रिफंड का मना भी नहीं करते है और बाद में ना काम करते है ना पैसा रिफंड दे रहे है । मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गया हूँ । इससे मेरी जॉब भी जाएगी । जिसके एवीडन्स के कुछ स्क्रीनशॉट नीचे दिए गए है ।

Screenshot 2026-01-22 123517.png
ईसप्रकार, MBG Card छोटी-छोटी कंपनी को बिजनेस ग्रोथ के जूठे सपने दिखाकर और ऑवर प्रोमिस करके उसको लुंटने वाली एक लुटेरी कंपनी है । जो पहले पैसा ले लेते है बाद में कोई रिफंड पॉलिसी नहीं है, आज हो जायेगा कल हो जायेगा एसा बोल-बोल कर सिर्फ टाइम वेस्ट कराने का काम करती है । जीससे सामने वाला व्यक्ति थक जाए और अपने पैसे भी भूल जाए । अगर, एसा ही चलता रहा तो न जाने कितनी छोटी-छोटी कंपनियों और बिजनेसमैन का पैसा यह लोग खा जायेगे । इसलिए, इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेना जरुरी है । तो इसके खिलाफ़ स्ट्रोंग लीगल एक्शन लीजिये और ईस फ्रोड कंपनी का एकाउंट फ्रिज करवाए एवं मुझे मेरा पैसा Compensation के साथ रिफंड करवाये ।
 
Last edited:
Hello @nidhipvora

Please download the document and follow steps.

1) Enter Password to open (Check WhatsApp).
2) Take Printout of all documents.
3) Notarize the Affidavit.
4) Sign all the documents. (View Video for Reference)


5) Scan all the documents.

If any question feel free to contact again.

For latest update
Download our App:

For Android Mobile:

For IOS Mobile :

If you like my reply, please share this to help other consumers.

Thanks.
 

Attachments

Back
Top