- Dealer Name
- Laptop shop
- Company Name
- Hp company
- Product Name
- i7/13TH/16GBRAM/1TB SSD/IRTX 4060/W11,SR. N0. 5CD336QJBS
- Customer Care Number
- 8423874938
- Loss Amount
- 10200
- Ratings
- 5.00 star(s)
- Opposite Party Address
- लैपटॉप शाप गेडोर हाउस 51-52 नेहरू पैलेस नई दिल्ली 110019 ,फोन नंबर 7011388713 / 99 58027944
लैपटॉप शाप गेडोर हाउस 51-52 नेहरू पैलेस नई दिल्ली 110019 ,फोन नंबर 7011388713 / 99 58027944 , GSTIN/ UIN 7BFKPRO758E2Z9 राज्य देहली कोड :07 ,E-mail arinfotech733@gmail.com विपक्षी मैं अपने मुवक्किल उपरोक्त के निर्देशानुसार आप विपक्षी को निम्न नोटिस दे रहा हूं। 1. यह कि मेरे मुवक्किल उपरोक्त का पुत्र सत्यम गंगवार
BE प्रथम वर्ष का अध्ययनरत छात्र है मेरे मुवक्किल पुत्र सत्यम गंगवार आप प्रतिवादी की लैपटॉप शाप से एक एचपी लैपटॉप ,गेमिंग लैपटॉप ओमेन माडल 2024 का एक साल वारंटी / गारंटी के साथ 102000/₹ में दिनांक 21-03-2025 को खरीदा था जिसमें मेरे मुवक्किल के पुत्र सत्यम गंगवार को सभी प्रकार की संतुष्टि पूर्वक शांत्वना दी गई आप विपक्षी ने पूर्ण मूल्य का आधा भुगतान प्राप्त करने के उपरांत लैपटॉप को खोलने दिया ,लेपटॉप की स्क्रीन पर कुछ धब्बा थे मेरे मुवक्किल के पुत्र ने कहा तो आप विपक्षी ने पूर्ण संतुष्टी लेकर कहा कि अपडेट होने पर सही हो जाएगा आप चिंता ना करें और मेरे मुवक्किल के पुत्र से आप विपक्षी ने कहा कि लेपटॉप में कोई इश्यूज होता है तो सारी जिम्मेदारी मेरी है।यदि सही नही चला तो हम आपको लैपटॉप दूसरा बदल के देंगे या आपके पैसे वापस कर देंगे। मेरे मुवक्किल का पुत्र सत्यम गंगवार लैपटॉप खरीद कर अपने कॉलेज में पहुंचने के बाद तीन- चार दिन तक अपडेट करके चलाया लेकिन लैपटॉप की स्क्रीन में कोई सुधार नहीं हुआ तथा बैट्री भी डेमेज निकली तथा माडल 2023 निकला । 2. यह कि मेरे मुवक्किल के पुत्र ने आपको फोन द्वारा बताया कि लैपटॉप की वैट्री डैमेज है तथा लेपटॉप की स्क्रीन भी सही नहीं हुई तथा माडल भी 2023 का है तो आप आप विपक्षी ने मेरे पुत्र से कहा की लैपटॉप मेरी शाप पर ले आओ मैं देख लूंगा मेरा पुत्र एक हफ्ते के अंदर आपकी दुकान पर पहुंचा आपको लैपटॉप दिखाया आप विपक्षी लेपटॉप मे कोई इश्यूज मानने को तैयार नहीं हुए जब ज्यादा जोर दिया रेक्वेस्ट की तो आप विपक्षी ने मेरे मुवक्किल के पुत्र से लैपटॉप रखवा लिया और कहा कि दो-तीन दिन में संपर्क कर लेना लेपटॉप चेंज करा देंगे। या आपके लैपटॉप के रुपये वापस कर देंगे लेकिन आप विपक्षी कई दिन तक टहलाते रहे , एक हफ्ते के अंदर मेरा पुत्र आपकी शाप पर गया तो आपने कहा 5:00 बजे तक बैठो आपका लैपटॉप मंगवा देता हूं जब लैपटॉप 4:00 बजे लगभग आया तो मेरे पुत्र ने आपकी शॉप पर लैपटॉप खोल के देखा कि लेपटॉप की स्क्रीन के साथ छेडछाड़ की गई थी और बैट्री भी वैसी थी जब मेरे मुवक्किल के पुत्र ने आपसे कहा लैपटॉप की रिपेयरिंग क्यों की तो आप विपक्षी ने कहा कोई रिपेयर नहीं की गई जब मेरे पुत्र ने दोबारा कहा तो आप मेरे मुवक्किल के पुत्र को आप विपक्षी अपशब्द कहने लगे और कहा लैपटॉप ले जाना हो तो ले जाओ नहीं तो लैपटॉप भी नहीं मिलेगा और रुपए भी वापस नहीं करेेंगे भागो यहां से मेरे मुवक्किल का पुत्र चुपचाप लैपटॉप लेकर कालेज चला गया है मेरे मुवक्किल के पुत्र ने मेरे मुवक्किल को फोन द्वारा सारी वात वतायी और आप विपक्षी से बात भी करायी लेकिन आप विपक्षी किसी वात को मानने तैयार नही हुए । 3. यह कि आप विपक्षी ने मेरे मुवक्किल के पुत्र सत्यम गंगवार को बाहरी एवं अकेला जानकर मेरे मुवक्किल के पुत्र के साथ जानबूझकर धोखाधड़ी करके डैमेज लेपटॉप दे दिया । आप विपक्षी ने न तो लेपटॉप रेप्लेसमेंट किया और ना ही रुपए वापस किए जिससे मेरे मुवक्किल व मेरे मुवक्किल के पुत्र को काफी आर्थिक एवं मानसिक हानि पहुंचाई जिसके जिम्मेदार आप विपक्षी हैं अतः आप विपक्षी को इस लीगल नोटिस द्वारा आगाह किया जाता है कि मेरे मुवक्किल के पुत्र सत्यम गंगवार को इस नोटिस प्राप्त के15 दिन के अंदर लैपटॉप बदलकर दूसरा दें या मय खर्चा के कुल रुपए वापस करें अगर आप विपक्षी द्वारा कोई भी चूक की गयी तो मेरा मुवक्किल आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को वाध्य होंगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आप विपक्षी की होगी। नोटिस देंहदा वृजपाल गंगवार एडवोकेट द्वारा सुशील कुमार जौहरी एडवोकेट सिविल कोर्ट तिलहर जिला शाहजहांपुर । (उत्तर प्रदेश)
BE प्रथम वर्ष का अध्ययनरत छात्र है मेरे मुवक्किल पुत्र सत्यम गंगवार आप प्रतिवादी की लैपटॉप शाप से एक एचपी लैपटॉप ,गेमिंग लैपटॉप ओमेन माडल 2024 का एक साल वारंटी / गारंटी के साथ 102000/₹ में दिनांक 21-03-2025 को खरीदा था जिसमें मेरे मुवक्किल के पुत्र सत्यम गंगवार को सभी प्रकार की संतुष्टि पूर्वक शांत्वना दी गई आप विपक्षी ने पूर्ण मूल्य का आधा भुगतान प्राप्त करने के उपरांत लैपटॉप को खोलने दिया ,लेपटॉप की स्क्रीन पर कुछ धब्बा थे मेरे मुवक्किल के पुत्र ने कहा तो आप विपक्षी ने पूर्ण संतुष्टी लेकर कहा कि अपडेट होने पर सही हो जाएगा आप चिंता ना करें और मेरे मुवक्किल के पुत्र से आप विपक्षी ने कहा कि लेपटॉप में कोई इश्यूज होता है तो सारी जिम्मेदारी मेरी है।यदि सही नही चला तो हम आपको लैपटॉप दूसरा बदल के देंगे या आपके पैसे वापस कर देंगे। मेरे मुवक्किल का पुत्र सत्यम गंगवार लैपटॉप खरीद कर अपने कॉलेज में पहुंचने के बाद तीन- चार दिन तक अपडेट करके चलाया लेकिन लैपटॉप की स्क्रीन में कोई सुधार नहीं हुआ तथा बैट्री भी डेमेज निकली तथा माडल 2023 निकला । 2. यह कि मेरे मुवक्किल के पुत्र ने आपको फोन द्वारा बताया कि लैपटॉप की वैट्री डैमेज है तथा लेपटॉप की स्क्रीन भी सही नहीं हुई तथा माडल भी 2023 का है तो आप आप विपक्षी ने मेरे पुत्र से कहा की लैपटॉप मेरी शाप पर ले आओ मैं देख लूंगा मेरा पुत्र एक हफ्ते के अंदर आपकी दुकान पर पहुंचा आपको लैपटॉप दिखाया आप विपक्षी लेपटॉप मे कोई इश्यूज मानने को तैयार नहीं हुए जब ज्यादा जोर दिया रेक्वेस्ट की तो आप विपक्षी ने मेरे मुवक्किल के पुत्र से लैपटॉप रखवा लिया और कहा कि दो-तीन दिन में संपर्क कर लेना लेपटॉप चेंज करा देंगे। या आपके लैपटॉप के रुपये वापस कर देंगे लेकिन आप विपक्षी कई दिन तक टहलाते रहे , एक हफ्ते के अंदर मेरा पुत्र आपकी शाप पर गया तो आपने कहा 5:00 बजे तक बैठो आपका लैपटॉप मंगवा देता हूं जब लैपटॉप 4:00 बजे लगभग आया तो मेरे पुत्र ने आपकी शॉप पर लैपटॉप खोल के देखा कि लेपटॉप की स्क्रीन के साथ छेडछाड़ की गई थी और बैट्री भी वैसी थी जब मेरे मुवक्किल के पुत्र ने आपसे कहा लैपटॉप की रिपेयरिंग क्यों की तो आप विपक्षी ने कहा कोई रिपेयर नहीं की गई जब मेरे पुत्र ने दोबारा कहा तो आप मेरे मुवक्किल के पुत्र को आप विपक्षी अपशब्द कहने लगे और कहा लैपटॉप ले जाना हो तो ले जाओ नहीं तो लैपटॉप भी नहीं मिलेगा और रुपए भी वापस नहीं करेेंगे भागो यहां से मेरे मुवक्किल का पुत्र चुपचाप लैपटॉप लेकर कालेज चला गया है मेरे मुवक्किल के पुत्र ने मेरे मुवक्किल को फोन द्वारा सारी वात वतायी और आप विपक्षी से बात भी करायी लेकिन आप विपक्षी किसी वात को मानने तैयार नही हुए । 3. यह कि आप विपक्षी ने मेरे मुवक्किल के पुत्र सत्यम गंगवार को बाहरी एवं अकेला जानकर मेरे मुवक्किल के पुत्र के साथ जानबूझकर धोखाधड़ी करके डैमेज लेपटॉप दे दिया । आप विपक्षी ने न तो लेपटॉप रेप्लेसमेंट किया और ना ही रुपए वापस किए जिससे मेरे मुवक्किल व मेरे मुवक्किल के पुत्र को काफी आर्थिक एवं मानसिक हानि पहुंचाई जिसके जिम्मेदार आप विपक्षी हैं अतः आप विपक्षी को इस लीगल नोटिस द्वारा आगाह किया जाता है कि मेरे मुवक्किल के पुत्र सत्यम गंगवार को इस नोटिस प्राप्त के15 दिन के अंदर लैपटॉप बदलकर दूसरा दें या मय खर्चा के कुल रुपए वापस करें अगर आप विपक्षी द्वारा कोई भी चूक की गयी तो मेरा मुवक्किल आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को वाध्य होंगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आप विपक्षी की होगी। नोटिस देंहदा वृजपाल गंगवार एडवोकेट द्वारा सुशील कुमार जौहरी एडवोकेट सिविल कोर्ट तिलहर जिला शाहजहांपुर । (उत्तर प्रदेश)